नार्मलता

Normality

नार्मलता, मोलरता आदि अनेक शब्दों से किया गया जिनका उपयोग विलयन की सान्द्रता को व्यक्त करने. के लिए किया जाता है।

एक लीटर विलयनमें उपस्थित विलेय के ग्राम तुल्यांको की संख्या ही उस विलयन की नार्मलता कहलाता है।

The image (glossary:orgsyn-in:20180927-151834.png) does not exist

विलयन के प्रति लीटर में उपस्थित विलेय के ग्राम तुल्यांकों की संख्या नार्मलता कहलाती है। इस की इकाई ग्राम तुल्यांक प्रति लीटर होतीहै।


Powered by ComboStrap