इलेक्ट्रॉन स्नेही अभिकर्मक

Electrophilic reagents

वह अभिकर्मक जिसमेंइलेक्ट्रॉन की कमी होती है तथा इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति होती है , इलेक्ट्रॉन स्नेही अभिकर्मक कहलाता है।

  1. इसमें इलेक्ट्रॉनों का अभाव होता है।
  2. ये इलेक्ट्रॉन युग्म ग्राही का कार्य करते हैं।
  3. इलेक्ट्रॉन स्नेही अभिकर्मक लुईस अम्ल होते हैं।
  4. सभी धनावेशित अभिकर्मक तथा कुछ इलेक्ट्रॉन न्यूनयौगिक [AlCl3, BF3, FeCl3] इलेक्ट्रान स्नेही अभिकर्मक की भांति व्यवहार करते है।
  5. ये अभिकर्मक रासायनिक अभिक्रिया में उस स्थान पर आक्रमण करते है जहाँ इलेक्ट्रॉनघनत्व अधिकतम होता है इन्हें ‘E+‘ से व्यक्त करते है।
  6. धनावेशित तथा उदासीन इलेक्ट्रोफाइल

इलेक्ट्रॉन स्नेही अभिकर्मक क्या है?


Powered by ComboStrap