Error: An error has occurred while getting the output. Error: The svg file (wiki://media>wiki:logo.svg) is not a valid svg. Error: Error while loading HTMLError: attributes construct error , Loaded text: Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019

Hard water

जल में स्थायी कठोरता का प्रमुख कारण कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेटस है.पृथ्वी की सतह करीब 71% जल से ढँकी है परन्तु इसका अधिकतर जल महासागरीय खारे पानी के रूप में है.ऐसे जल को कठोर जल, (Hard water) कहते हैं जिसमें खनिज लवणों की अधिकता हो. इसमें कैल्शियम व मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट व कार्बोनेट उपस्थित रहते हैं. इसकी सरल पहचान है कि यह साबुन के साथ फेन (झाग) उत्पन्न नही करता.ध्यान रहे कि ‘भारी जल’ अलग चीज है.

Task Runner