यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आयोजित द्वारा यूजीसी/CSIR की तरफ से कराया जाता है |

  1. पाठ्यक्रम को समझें
  2. परीक्षा की तैयारी कम से कम 6 महीने पूर्व शुरू करें
  3. अपने नोट्स स्वयं से बनाएं
  4. रिवीजन पर फोकस करें
  5. कमजोर टॉपिक पर ज्यादा फोकस करें
  6. पिछले 5 साल के पेपर हल करें
  7. मॉक टेस्ट की लें मदद
  8. प्रेशर न लें - संगीत को सुनें, योगा करें, व्यायाम करे, सुबह की सैर पर जाये, बाहर घूमने जाए।
  1. अपने आप पर पूर्ण भरोसा रखें
  2. प्रश्नों को हल जल्दबाजी में ना करे
  3. दिए गए समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का सही हल करे