भौतिक अधिशोषण (Physical adsorption or physiorption) जब अधिशोष्य के कण अधिशोषक के पृष्ठ पर दुर्बल भौतिक बल जैसे वान्डर वाल बंध के द्वारा अधिशोषित होते है तो उसे भौतिक अधिशोषण कहते है।

दाब बढ़ाने पर या दाब कम करने पर इन बलों को तोड़ा जा सकता है। जैसे अभ्रक पर नाइट्रोजन का अवशोषण हुआ है। चारकोल पर अमोनिया का अधिशोषण।